गुरुवार, 8 जनवरी 2015

बिहार के किसानों ने किया लिकर किंग विजय माल्या पर मुकदमा


लिकर किंग और यूबी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक विजय माल्या पर पटना जिले के नौबतपुर के किसानों ने मुकदमा कर दिया है. किसानों ने उन पर जमीन खरीदने के बाद मुआवजे के नाम पर टालमटोल करने का आरोप लगाया है.किसानों ने उनके खिलाफ दानापुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है. वहां प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी उमाशंकर प्रसाद सिंह ने नौबतपुर के कोपा कला गांव के एक दर्जन किसानों के परिवाद पर सुनवाई करते हुए विजय माल्या पर केस दर्ज करने का आदेश दिया. विजय माल्या और उनके 4 सहयोगियों पर नौबतपुर थाना में आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 420, 407 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मुकदमा क्यों
दरअसल 2007 में सरकार ने नौबतपुर प्रखंड के कोपा कला और चैनपुरा गांव के किसानों से चीनी मिल के लिए उनकी उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए थे. उसके बाद 96 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई। कई किसानों ने मुआवजा भी ले लिया. लेकिन इसी बीच 2011 में सरकार ने 96 में से 42 एकड़ जमीन बियाडा के जरिए विजय माल्या की कंपनी यूबी ऑफ कंपनीज को शराब फैक्ट्री बनाने के लिए दे दी और जब मुआवजा की बात आई तो कंपनी ने किसानों से टाल मटोल शुरू कर दी. सरकार के इस फैसले का किसानों ने जमकर विरोध किया. इस मामले में कई किसानों पर केस भी दर्ज कराए गए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें