शनिवार, 10 जनवरी 2015

गांव का सी-सॉव...

यह अद्भुत तसवीर माटी के लेखक गिरींद्र नाथ झा के फेसबुक वाल से साभार...
यह बिल्कुल सी-सॉव जैसा है. गिरींद्र इसके बारे में लिखते हैं-
सी-साव के बारे में अनजान हूं। गाम के आम बाड़ी में छोटे गाछों के साथ बच्चे ऐसा करते दिख जाते हैं। यहां चैंपा लगाना इसे कहते हैं। झूला झूलाने के भार बारी बारी से दोनों पक्षों का होता है। मसलन जिसे आप अभी ऊंचाई में देख रहे हैं ..दूसरे ही पल वह दूसरे साइड के बच्चों को ऊंचाई में पहुंचाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें